Description
RRB ग्रुप D परीक्षा की तयारी के लिए बनाये गए हमारे 10 मॉक टेस्ट प्रश्न-उत्तर बुकलेट आपकी परीक्षा अभ्यास के लिए अत्यंत लाभकारी एवं महत्वपूर्ण संसाधन है। इन मौक टेस्ट का निर्माण, नवीनतम परीक्षा सिलेबस को ध्यान में रख कर किया गया है, जिससे अभ्यर्थी को असली परीक्षा हॉल का अनुभव प्राप्त होता है|
प्रश्नो का हल करना और सही उत्तर ढूंढ़ना एक समय लेने वाला कार्य है, इसलिए इस बुकलेट में आपको उत्तर बुकलेट अलग से दी गयी है, जिससे आप उत्तर ढूंढ़ने में बर्बाद होने वाला समय अपने अभ्यास में इस्तेमाल कर पाएंगे| विशेषताएं 1. 10 मौक टेस्ट 2. नवीनतम पैटर्न के अनुसार निर्मित
Reviews
There are no reviews yet.