निबंध: सिविल सेवा परीक्षा हेतु पुस्तक का यह नवीनतम संस्करण सिविल सेवा परीक्षा से संबंधित सभी विषयों के समग्र पहलुओं का व्यापक समावेश है। इस संस्करण में प्रशासनिक एवं अधीनस्थ चयन परीक्षाओं के पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण आर्थिक, सामाजिक एवं राजनैतिक विषयों को निबंध के रूप में समाहित किया गया है।
इस प्रकार प्रस्तुत संस्करण अभ्यर्थियों की निबंध लेखन क्षमता को नवसृजित करने एवं निबंध कौशल लेखन के क्रमिक एवं संवर्धित विकास के लिए एक महत्वपूर्ण परीक्षापयोगी सामग्री सिद्ध होगा। प्रस्तुत पुस्तक की निम्नलिखित विशेषताएं हैं: ये पुस्तक कुल 8 भागों में विभाजित है। पुस्तक के भाग-1 में निबन्ध लेखन क्षमता से संबंधित विभिन्न पहलुओं की सारगर्भित प्रस्तुति एवं विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों का विश्लेषण किया गया है। भाग-2 में विषयवार निबन्धों की प्रस्तुति है। भाग-3 में विविध एवं सूक्तिपरक और भाग-4 में समसामयिक निबन्ध दिए गए हैं। भाग-5 में महापुरुषों से संबद्ध निबन्ध दिए गए हैं। नये शीर्षकों पर आधारित 5 प्रमुख निबन्धों को शामिल किया गया है। 2020 यूपीएससी की परीक्षा में पूछे गए सभी प्रमुख निबंधों को भी समाहित किया गया है।